पप्पू कुमार पूर्वे
आज दिनांक 14/02/2021 को जयनगर के युवाओं द्वारा आज ही के दिन हुए पुलवामा आतंकी हमले में भारत माँ के वीर शहीद जवानों के याद में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । जो कि जयनगर एवं जयनगर के आसपास एरिया में रैली निकाली गई । जिसकी सुरुआत खजौली विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र अंगीभूत महाविद्यालय डी.बी. कॉलेज जयनगर के प्रांगण से हुई । रैली में "शहीद जवान अमर रहे", "भारत माता की जय" जैसी नारे लगाए गए। इस रैली में डी.बी.कॉलेज जयनगर के छात्र, जयनगर एवं जयनगर के आसपास के युवा शामिल हुए ।