समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली हाट अवस्थित तीन दुकानों से गुरुवार की रात चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली अज्ञात चोरों ने । जिसमें रंजीत कुमार सहनी के पान दुकान सह किराना दुकान से चोरों ने दूकान का पिछवाड़ा काटकर लगभग पच्चीस हजार की संपत्ति की चोरी कर ली। वहीं पंकज चौधरी की दुकान से एक हजार से जादा सहित कई हजार की संपत्ति चोरी कर ली। जबकि महेश शाह के होटल से नगदी सहित हजारों की चोरी कर ली गई है। घटना की सूचना स्थानीय मुखिया को देकर सामान बरामद कराने में सहयोग करने का दुकानदारो ने आग्रह किया गया है। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया है। समाचार प्रेषण तक ताजपुर थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है। ताजपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के अनुसार पीड़ित दुकानदारों के लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई है।