अखंड यग्य सेवा संस्थान मिथिला धाम के तत्वावधान में श्री श्री 108 रूद्र चंडी महारण्य कार्यक्रम का आज दिनांक 12/2/2021 को हर्षोल्लास पूर्ण बातावरण में प्रारम्भ की गयी ! इस कार्यक्रम का उद्घाटन समवेत रुप से उमानाथ झा, यग्याधीश प्रफुल्ल चंद्र झा एवं भवानीपुर पंचायत के मुखिया रूद्रकांत झा जी ने फीता काटकर किया !! ग्यातब्य हो कि उक्त महायग्य एग्यारह दिवसीय चलेगी, जिसका पूर्णाहूति 22/02/2021को होगी ! उक्त यग्य में बनारस सहित मिथिला के 31 वेद पाठी बिद्वानों के द्वारा हवण सहित पाठ किया जायगा !! उक्त महायग्य के अवसर पर नित्य संध्याकाल हवन आरती उपरांत बिद्वानों के द्वारा प्रवचण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है ! उक्त यग्य के यग्याचार्य सह अध्यक्ष बालकृष्ण झा जी के निर्देशन में यग्य का हवण कार्य चलेगा! संस्था के सचिब श्री लाल शाह, कन्हैया जी झा, लल्लन झा, मोहन मंडल सहित दर्जणों कार्यकर्ता उक्त यग्य के संपादनाथर्थ तन्मयता पूर्वक लग गये हैं ! यग्य का सानिध्य श्री प्रफुल्ल चंद्र झा सहित सकल भवानीपुर समाज के देख रेख में होगा! प्रफुल्ल चंद्र झा ने समस्त मिथिला समाज को मिथिला के प्रमुख तीर्थस्थल उगना महादेव भवानीपुर में अपनी सहभागिता सुनीश्चित करने की अपील करते हुये पुण्य का भागीदार बनने के लिये आमंत्रित किया !