ढाका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कुशमहवा गाँव मे छापेमारी कर चोरी के एक स्कॉर्पियो बोलोरो एवं एक मोटरसाइकिल के साथ चोर सरगना को गिरफ्तार किया है नेता जी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुके है अब ये नेता जी जेल में ही चुनाव प्रचार करेंगे । इसकी पुष्टि इस्पेक्टर अभय कुमार ने की ।छापेमारीदल में सुनिल तिवारी मो सोएब शामिल थे