पताही (मोतिहारी )-: पताही प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में माँ शारदे के प्रतिमा का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस के साथ शांति व्यवस्था के साथ विसर्जन किया गया।इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं माँ शारदे की, सरस्वती माता विद्या दाता सहित विभिन्न जयकारे लगाते रहे। क्षेत्र के पताही, परसौनी कपूर,बखरी, भकुरहिया, चकितवल,पदुमकेर, नोनफरवा, जिहुली, देवापूर सहित अन्य जगहों में पूरा शांति वातावरण में माँ शारदे की भक्ति में डूबा रहा विसर्जन जुलूस गांजे बाजे के साथ निकाला गया।जुलूस गाँव के विभिन्न सड़को होते हुये नदी व तालाब पर पहुँचा।जहाँ भक्ति भाव के साथ नम आंखों से माँ को विदा किया गया।हर जगह माँ को विदा करने से पहले पूजा कर आरती उतारा गया।इसके बाद जयकारों के बीच माँ शारदे का विसर्जन किया गया। इस दौरान विधि व्यवस्था के लिए थानाअध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद ,बीडीओ ऋतुरंजन,सीओ चन्द्र कुमार, सहित महिला व पुरूष पुलिस बलों के साथ मौजूद थे।