प्रिंस कुमार
मोतिहारी। सरस्वती पूजा के नाम पर एक सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस कराया जा रहा है। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विद्या की देवी की पूजा करने के नाम पर बार बाला की फूहड़ डांस का आयोजन किया गया है और वहां मौजूद भीड़ इसका आनंद लेती नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो मोतिहारी जिले के पताही थाना क्षेत्र के नोनफोरवा उच्च विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में भी दीवारों पर स्कूल का नाम देखा जा सकता है। इस वीडियो में सरस्वती पूजा के रात्रि बार बालाएं डांस करती नजर आ रही है, वहीं बैकग्राउंड में अश्लील भोजपुरी गाने बज रहे हैं।
कैसे मिल गया परमिशन
जिस तरह सरकारी हाईस्कूल परिसर से यह वीडियो सामने आया है, उसमें सवाल यह है कि सरस्वती पूजा के दिन किसकी इजाजत से इस प्रकार के आयोजन को मंजूरी दी गई। वही भी तब जब प्रशासन ने सभी पूजा समितियों को यह आदेश दिया है कि कहीं भी डीजे और अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे। स्कूल में बार बालाओं के डांस को प्रबंधन का ध्यान क्यों नहीं गया।
नोट - वाइरल वीडियो की पुष्टि हम नही करते।