शिवहर:- जदयू सेवादल के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह लड़ेंगे चुनाव। उन्होंने बताया कि समाज के सभी व्यक्ति से राय विचार करने और समाज के सभी जाति समुदाय के लोगों के आशीर्वाद,सहयोग और समाज के युवाओं के सहयोग सानिध्य के बदौलत कोल्हुआ ठिकहा पंचायत के पंचायत समिति पद सोनौल हथसार से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं ग्रामीण युवाओं से बात करने पर पता चला है कि श्री सिंह जिलाध्यक्ष ने बिना किसी पद पर रहते हुए भी समाज के सुख-दुख में सहयोग करते हैं और हाई स्कूल में बेहद खूबसूरत पेवर ब्लॉक सड़क का भी निर्माण कराएं हैं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सौन्दर्यकरण करा कर बेहद अच्छा बनबाये है, वहीं ग्रामीण लोगों को सरकारी योजनाएं से लाभ भी दिलाते रहते हैं, इसी सब काम के बदौलत और समाज के लोगों के आशीर्वाद के बदौलत चुनाव लड़ेंगे।