अपराध के खबरें

मधुबनी जिले के जयनगर थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन।

पप्पू कुमार पूर्वे 

सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। इसे लेकर मधुबनी जिला के जयनगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जयनगर थाना में थाना प्रभारी संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारी ने पूजा समिति के लोगों से कहा कि पूजा हरहाल में कोरोना गाइडलाइंस के तहत हो। पूजा स्थलों पर भीड़ भाड़ न लगे। डीजे साउंड का प्रयोग नही करने की अपील किया। लोगो द्वारा असमाजिक लोगों पर लगाम लगाने की अपील किया। इसपर थाना प्रभारी ने सभी को आश्वस्त किया कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। तथा लफंगे तरह के युवकों तथा बाईकर्स गैंग पर पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में विशेष नजर रखेंगी।इस अवसरपर जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, भाकपा माले के प्रखंड सचिव भुषण सिंह,राम चंद्र साह,चैम्बर के सचिव पवन यादव, राजकुमार सिंह, शिवशंकर ठाकुर,रंजीत गुप्ता, राजेश गुप्ता, अरविंद तिवारी,गणेश पासवान, जावेदुल हक,मिथिलेश पासवान, मो. जिलानी, आजाद,इंदर जी समेत अन्य गणमान्य लोग तथा पूजा समिति के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live