मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी अंतर्गत ररियाही पंचायत के रघुनाथपुर वार्ड संख्या 11 में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्नि पीड़ित के श्याम दयाल शाह के पुत्रअरुण शाह के पुत्र के घर में सभी लोग सोए हुए थे। सुप्तावस्था में आग लगने से कुछ भी बचाया नहीं जा सका और देखते-देखते सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद घर के सभी परिजनो ने चीख-पुकार करते हुए घर से भागकर अपनी जान बचाई। एवं जब तक स्थानीय ग्रामीण जग कर आग पर काबू पाते तब तक अन्न, वस्त्र , कीमती सामान सहित सब कुछ जल जाने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। मुखिया फूलन कुमार सिंह एवं अनिल कुमार रमण ने भी अजय कुमार दास एवं सीओ प्रीति लता को इसकी जानकारी देकर अविलंब अग्नि पीड़ित को राहत देने की मांग की है। सीओ ने कर्मचारी भेजकर निरीक्षण के उपरांत शीघ्र राहत दिलाने का आश्वासन दिया है।