पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिला के जयनगर के अनुमण्डल मुख्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभा कक्ष में इंडो नेपाल सीमांचल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों , एसएसबी के अधिकारीयों के साथ एक समन्वय बैठक एएसपी सह जयनगर डीएसपी डा०शौर्य सुमन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समन्वय बैठक में इंडो नेपाल दोनों देश के पुलिस पदाधिकारी , एसएसबी के अधिकारी और नेपाल के ए पीएफ के अधिकारियों के साथ खुली सिमा क्षेत्र होने के कारण आपसी समन्वय बना कर कार्य करने, सिमा पर संयुक्त गस्ती अभियान चलाने, सुरक्षा , निगरानी, दोनों देश से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रख जानकारी रखने और लोगों की जाँच कर आने जाने वाले वाहनों की भी जाँच करने , संवादों का आदान प्रदान, शांति व्यवस्था कायम रखने , तस्करी पर लगाम, दोनों देश के असमाजिक तत्वों , अपराधियों पर पैनी नजर रख पहचान कर सूची बना कर अपराधियों की धर पकड़ में सहयोग , आपसी बेहतर तालमेल बना सूचना तंत्र को मजबूत करने समेत विभिन्न मुद्दों विषयों पर विचार विमर्श कर कई अहम निर्णय लिये गये। बिहार में पूर्णतः शराब बंदी हैं लेकिन शराब तस्कर और कारोबारी खुली सीमा क्षेत्र होने का फायदा उठाते रहते हैं शराब तस्करी पर रोक और शराब बंदी को प्रभावी बनाने को लेकर विशेष अभियान चलाने। मादक पदार्थों की भी तस्करी पर रोक लगाने आम नागरिक की सुरक्षा , आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर दोनों देश के अपराधी एक दूसरे के देश मे छिप जाने को लेकर चर्चा करते हुए ऐसे अपराधी , तस्करों , मानव तस्करों की सूची सांझा कर अपराधियों कि गिरफ्तारी कर एक दूसरे को सौपें जाने का निर्णय लिया गया। प्रतिबंधित दवाओं इंडिया से तस्करी से नेपाल जाने पर लगाम लगाने, आसूचना तंत्र की मजबूती और बैठक में विशेष रूप से वव्हॉट्सआप ग्रुप बना कर दोनों देश के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सूचना का आदान प्रदान, तस्करी , असमाजिक गतिविधियों को लेकर सहमति बना कर अति आवश्यक निर्णय लिया गया समेत बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप चर्चा और जानकारी , कई विषयों पर सहमती बनी। बैठक में जयनगर एएसपी डॉ शौर्य सुमन, नेपाल के अधिकारी टेकेंद्र कार्की, सिरहा इंस्पेक्टर राम चन्द्र साह, झाझपट्टी शैलेन्द्र यादव, ए पीएफ इनर्वा बीओपी इंचार्ज दीपेंद्र खरका, एसएसबी कम्पनी कमांडर बाल मुनि प्रकाश, एसएसबी के अधिकारी रौशन कुमार वर्मा, अंकित सिंह, अंकुश मान, गणेश चौधरी जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार, देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, लदनिया थाना अध्यक्ष संतोष सिंह, बासोपट्टी थाना अध्यक्ष इंदल यादव समेत इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के वरीय समेत कई पुलिस पदाधिकारियों , एसएसबी के अधिकारियों और नेपाल पुलिस और ए पीएफ के कई पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। दोनों देश के पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।