- 27 मार्च तक शहर के 15 विभिन्न इलाकों में होगा कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया जाएगा जागरूक
मोतिहारी, 22 फरवरी |
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति के जारी निर्देश पर मोतिहारी शहर में विभिन्न गली-मुहल्लों में दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केयर इंडिया बेहतर रोल निभा रहा है। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के स्लम बस्तियों व झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर करने वाले वंचित लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया-
केयर इंडिया के डीटीएल अभय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित छतौनी बंगाली कॉलोनी वार्ड नं 19 में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 लोगों के ब्लडप्रेशर और मधुमेह की जांच कर दवा दी गयी । आयरन, कैल्सियम, समेत कई प्रकार की दवायें वितरित की गयीं । साथ ही शिविर में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन माला इन, छाया गोली, निरोध, कोरोना महामारी से बचने की जानकारी दी गई। मौके पर डॉ सुनील कुमार, डॉ शबाना मासूम, ए एन एम नूतन कुमारी, अल्पना कुमारी, डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार, लैब टेक्नीशियन प्रियरंजन कुमार सिंह, परिचारी सुमन कुमार, आशा किरण देवी, ऋण देवी, रेणुका बाला, लीला देवी, रितु कुमारी, वीणा कुमारी,विल्की झा, तारा सिन्हा डीपीसी भारत भूषण सिंह, कविता, विकास कुमार, उत्कर्ष कुमार, चाँदसी उज्ज्वल, राजनाथ दास, अवधेश शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
तिथिवार स्वास्थ्य शिविर की योजना बनाई गयी है
सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर सिंह ने बताया जिले के मोतिहारी में विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों के लिए तिथिवार माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। शहरी स्लम बस्तियों, बस अड्डा, रेलवे ट्रैक किनारे जीवनयापन करने वाले परिवारों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में संचारी रोग, गैरसंचारी रोग, कालाजार, एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन के साथ-साथ कोविड-19 की सेवाओं के सम्बंध में भी जानकारी दी जा रही है।
शहर के15 स्थानों पर होगा शिविर का आयोजन
केयर के डीटीएल अभय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में संचारी रोग से संबंधित जैसे- यक्ष्मा एवं अन्य की जांच की गई। साथ ही जरूरी परामर्श दिए गए। इसके साथ ही गैर संचारी रोग में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मानसिक स्वास्थ्य आदि की जांच के साथ जरूरी सलाह दी गई। कालाजार एवं वेक्टर जनित रोग जैसे चिकनगुनिया डेंगू से संबंधित गर्भवती महिला की एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया स्वास्थ्य शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया है, ताकि लोग पुनः फैल रही कोरोना महामारी से बचें।
टीकाकरण के बाद भी इन नियमों का पालन जरूरी है
-मास्क का इस्तेमाल करें
-नियमित साबुन पानी से हाथ धोते रहें
-हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
-6 फीट की शारीरिक दूरी रखने का पालन करें