जय बजरंग फुटबॉल क्लब छपराढी कुआढ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के खेल मैदान मे तीन दिवसीय फुटबॉल टुनामेन्ट का शुभारंभ किया गया। जिसका आज आखिरी दिन था।आज का फुलबॉल मैच छपराढी कुआढ और झंझारपुर के बीच खेला गया।जिसका उदघाटन मुख्य दिलीप कुँवर,मुनमुन कुमारी वर्तमान मुखिया,हनुमान प्रसाद यादव,महेश यादव पूर्व मुखिया ,जितेंद्र कुमार भारती जिला परिषद सदस्य ,वीरेंद्र यादव मुखियापति दुल्लीपट्टी ने किया। मैच का आयोजन कर्ता जय बजरंग फुटबॉल क्लब छपराढी कुआढ समस्त सदस्यों के द्वारा। डोड़वार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फुल सिंह ने इस अवसर पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए। वही जिला परिषद जितेन्द्र कुमार भारती ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन हि नहीं बल्कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलता है। खेल युवाओं को अनुशासन सिखाती है। कहा कि फुटबॉल में भी युवा वर्ग अपनी भविष्य तलाश सकते है,यदी सच्ची लग्न और मेहनत से अपने प्रतिभाओं को जगाएं तो निश्चित रुप से ऐसे युवाओं को स्टेट खेलने का मौका मिल सकता है। फुटबॉल मैच का तीसरा सेमी फाइनल झंझारपुर और छपराढी कुआढ के बीच खेला गया जिसमें छपराढी कुआढ की टीम एक गोल से जीत हासिल की। मौके पर मौजूद डॉ संजय यादव, रामावतार पासवान, दुवेस्वर यादव, देवेन्द्र कुवँर सेवा निवृत्त शिक्षक, सोहन सिंह यादव , प्रवीण शर्मा, लाल, सिद्धार्थ राणा, सुंदर कुमार, रंजन कुमार, रूपेस कुमार, प्रवेश कुमार, सुमन कुमार,चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।