जयनगर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य परिषद के पूर्व सदस्य कामरेड अमीरुद्दीन का निधन 19 फरवरी को हो गया और 20 फरवरी को उनके पैतृक निवास जयनगर यूनियन टोल के नई कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर भाकपा के जिला मंत्री मिथिलेश झा पूर्व जिला मंत्री हेमचंद्र झा करौली विधानसभा के पूर्व विधायक सीताराम यादव भाकपा- माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह भाकपा के के अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर शहर मंत्री श्रवण शाह वार्ड पार्षद शिवजी पासवान सूरज ठाकुर डीवाईएफआई के राज्य महासचिव शशि भूषण प्रसाद राजद के नेता प्रदीप प्रभाकर मुखिया असलम अंसारी राजू परियार मिथिलांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर शंभू गुप्ता जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अखिलेश सिंह अधिवक्ता चंदेश्वर प्रसाद कुमार राणा प्रताप सिंह कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र शाह भाकपा के जिला नेता मनोज मिश्र भाकपा के राज्य परिषद सदस्य सूर्यनारायण सिंह नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान जहांगीर, सुरज ठाकुर, वार्ड पार्षद इन्द्रेव साह जिलानी जाकिर सहित जिला के सैकड़ों लोगों ने कामरेड अमीरुद्दीन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किए और उन्होंने कहा कि उनके निधन पर जयनगर के राजनीतिक सामाजिक व सांस्कृतिक कतारों पर बहुत क्षति हुआ है और अमीरुद्दीन धर्मनिरपेक्ष सामाजिक व सांस्कृतिक विचारों व कार्यक्रमों में उनका अहम भूमिका रहता था जो पूरे बिहार स्तर पर उनको जाना जाता था उनके निधन होने से सभी का तारों में धक्का लगा है।