रंजीत मिश्रा
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवो से दो नाबालिग युवती को अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध दोनों अपहृता के स्वजनों द्वारा अलग -अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में अपहृता के भाई के आवेदन के आधार पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें थाना क्षेत्र के मैवी गांव निवासी रंजीत कुमार एवं नगर थाना क्षेत्र के भासर गांव निवासी विकास कुमार को नामजद करते हुए आरोपियो द्वारा शादी की नीयत से नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है।
दूसरी प्राथमिकी अपहृता के पिता के बयान के आधार पर दर्ज कराई गई है।जिसमे बथनाहा पूर्वी टोला निवासी सुरेश साह के पुत्र ब्रजेश कुमार को नामजद करते हुए बहला फुसलाकर नाबालिग पुत्री को अपहरण करने का आरोप लगाया है।इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज नामजद आरोपियो के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी कर दी गई है।