पटना।बिहार के नवनियुक्त विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पूरी तरह एक्टिव है आज वे पटना के तारामंडल पहुंचे जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नए बिहार और आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए युवाओं को इनोवेटिव होने की जरूरत है। यह सर्वविदित है कि इस प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था में विकास के लक्ष्य प्राप्ति के लिए तकनीकी क्षेत्र में नए-नए इनोवेशन की जरूरत है। विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र की ओर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आकर्षित करने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार की विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।व्यक्तिगत इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 100 इनोवेशन को 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। वहीं, विभाग ने सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से स्टूडेंट प्रोजेक्ट प्रोग्राम के तहत इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले अंतिम वर्ष के छात्रों को ₹10000 प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है। यह युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने का जरिया भी बनेगा।विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने आज इंदिरा गांधी विज्ञान परिसर (तारामंडल) का निरीक्षण कर परिसर में आनेवाले दर्शकों की सुविधा एवं विज्ञान-तकनीकी की तरफ लोग कैसे आकर्षित हो ? इसके लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान डॉ अनंत कुमार जी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, बिहार काउंसिल ऑन साइंस और टेक्नोलॉजी IGSC-Planetarium और वैज्ञानिक डॉ के० आर० पी० सिंह जी एवं मनोज कुमार जी उपस्थित थे।