अपराध के खबरें

हिन्दू संगठन और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘ऑनलाइन’‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’ का आयोजन !

श्री. रमेश शिंदे 

 धर्मांतर, लव जिहाद, गोहत्या, वेब सिरीजद्वारा हो रहा देवतओंका अपमान, मंदिरोंका सरकारद्वारा अधिग्रहण, हिन्दुओं की हत्या आदी हिन्दुओं की सभी समस्यांओं पर केवल एकमात्र उपाय है हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ! इस हेतु राष्ट्रप्रेमी एवं धर्मप्रेमी हिन्दुओंका संगठन आवश्यक है । इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति ने ‘ऑनलाइन’ हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया है । यह सभा रविवार, 21 फरवरी को सायं. 7 बजे ‘ऑनलाइन’ आरंभ होगी । इस सभा में देहलीके भूतपूर्व विधायक श्री. कपिल मिश्रा, हिंन्दू जनजागृति समितिके धर्मप्रचारक पू. निलेश सिंगबाळ तथा सनातन संस्थाके धर्मप्रचारक श्री. आनंद जाखोटिया इन वक्ताओंका बहुमूल्य मार्गदर्शन मिलनेवाला है ।

  हिंदू जनजागृति समिति हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए अविरत कार्यरत है । धर्मशिक्षा, धर्मजागृति, धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और हिन्दू संगठन आदि समिति के कार्य की पंचसूत्री है । इसके लिए समिति द्वारा हिन्दू अधिवेशन, धर्मशिक्षावर्ग, व्याख्यान, आंदोलन, सभा आदि उपक्रम कार्यान्वित किए जाते हैं । इसके द्वारा सक्रिय संगठन बन रहा है । इन सभाओं में सर्वप्रथम दिया गया धर्माधारित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का नारा अब देशव्यापी हो गया है ।

  हिन्दू जनजागृति समिति ने आवाहन किया है कि, ऑनलाइन होनेवाली इस हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में अधिकाधिक राष्ट्र और धर्मप्रेमी हिन्दू सम्मिलित हों ।  

   हिन्दी’ भाषा में ‘ऑनलाइन ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ रविवार, 21 फरवरी सायं 7 बजे होनेवाली है तथा यह सभा FaceBook और YouTube द्वारा देख सकते हैं । उसकी लिंक्स् निम्मानुसार हैं ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live