संवाद
बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है इसी क्रम में समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाने के सिजौली, वार्ड-5 के रहने वाले दिव्यांग कार्तिक कुमार रजक (25) की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सेवानिवृत शिक्षक शिवशंकर रजक का पुत्र था। वह दोनों पैर से विकलांग था। घटना चकबहाउद्दीन पंचायत स्थित मंगल हाट के पास रविवार शाम में हुई। सूचना मिलने पर एसडीपीओ ने अनुमंडल अस्पताल जा लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस को जांच का निर्देश दिया।