अपराध के खबरें

शाहपुर पटोरी में दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही इंटरमीडिएट की परीक्षा

शाहपुर पटोरी। इंटर की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। शाहपुर पटोरी के सात केन्दों पर चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा में से किसी भी केंद्र पर निष्कासित व गिरफ्तारी यानी कदाचार में किसी को नहीं पकड़ा गया हैं। सूत्रों ने बताया कि ए.एन.डी.कॉलेज में द्वितीय पाली में परीक्षा दे रही एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई उसे सेंटर पर मौजूद चिकित्सक टीम द्वारा इलाज किया गया। ए.एन. डी.कॉलेज ने बताया कि दूसरे दिन प्रथम पाली में साइंस संकाय में 454 में से मात्र 7 एवं  छात्राएं अनुपस्थित रहीं,वहीं आर्टस संकाय में 144  छात्राएं में से मात्र 5 छात्राएं अनुपस्थित रही. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय चकस्लैम ने बताया कि  साइंस संकाय में 163 छात्राएं में से मात्र 2 छात्राएं अनुपस्थित रहीं वहीं आर्ट्स संकाय में 39में 39 उपस्थित रही। एवरग्रीन एकेडमी शाहपुर पटोरी ने बताया प्रथम पाली में  साइंस संकाय में 504 में से मात्र 4  छात्राएं अनुपस्थित रही वहीं दूसरा पाली आर्टस संकाय में 242 में से मात्र एक छात्राएं अनुपस्थित रही। सुरक्षा के बीच कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। वहीं एसडीओ मो जफर आलम, अवर एसडीओ आनंद कुमार ,एसडीपीओ विजय कुमार एवं पुलिस बल गाड़ी दिनभर पटोरी की सड़कों पर दौड़ती रही, परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे ।
 #शाहपुर पटोरी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live