राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहीउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव समस्तीपुर सह पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या - 07 ताजपुर रंजीत कुमार ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत मुरादपुर बंगरा वार्ड संख्या - 02 निवासी श्री नागेश्वर राम जी के अध्यक्षता में उनके आवास पर संत सिरोमणी रवि दास जी की 644 वीं जयंती व मूर्ति का अनावरण राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जिला अध्यक्ष समस्तीपुर सह पूर्व प्रत्याशी 135 मोरवा विधानसभा श्री कुमार अनंत उर्फ अनंत कुशवाहा जी, राज्य परिषद् सदस्य मोहीउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव समस्तीपुर सह पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या - 07 ताजपुर रंजीत कुमार जी, पूर्व प्रत्याशी पंचायत समिति सदस्य पंचायत मुरादपुर बंगरा श्री बालदेव राम जी के दोआरा संयुक्त रूप से समय - 12:00 बजे पूर्वाह्न में शुभ उद्घाटन सह पूजा किया गया । लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने कहा कि संत सिरोमणी रवि दास जी से सीख लेना चाहिए कि जिस प्रकार उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष करने का काम किया, पुरी दुनिया को शिक्षा देने का काम किया। उनका दृढ़ संकल्प के कारण मॉ गंगा स्वंय उनके कठौती में विराजमान हो गई थी। उनका प्रण सफल रहा। वे हम सबो के आदर्श हैं। उनके बताए गए मार्ग पर चलने की पूर्ण कोशिश करेंगे उनके जयंती पर संकल्प लेते हैं । उनके अधुरे सपनों को साकार करेंगे। संत सिरोमणी रवि दास जी की पूजा सिर्फ राम समाज के लोग ही करते हैं ऐसा नहीं है। उनको सभी वर्गों के लोग के दोआरा पूजा किया जाता है। अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हुए। लोगों से विनम्र आग्रह हैं कि कार्यक्रम से लाभ लेकर, संत सिरोमणी रवि दास जी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कष्ट करेंगे। कार्यक्रम का संचालन राज्य परिषद् सदस्य मोहीउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव समस्तीपुर सह पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या - 07 ताजपुर रंजीत कुमार के दोआरा किया गया। मौके पर निम्न लोग उपस्थित थे। अति पिछरा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आदित्य कुमार ठाकुर, दलित / महादलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर उपेन्द्र कुमार दास, युवा प्रखंड अध्यक्ष पूसा रामानंद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मोरवा लालबाबू सिंह, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिहार ब्रजकिशोर शर्मा, इन्द्रजीत कुमार, उमेश राम, राम सोगारथ सिंह, राहुल कुमार, राजू कुमार, अरविन्द कुमार, पंकज कुमार, चन्देश्वर राम, श्रवण राम, सुरज राम, अवधेश कुमार, रमन राज कुमार, गणौर राम, मंजय कुमार, रामेश्वर राम, बाबू लाल राम, मनीष कुमार, रामजी राम, उपेन्द्र राम, राम स्वरूप पासवान, सहदेव राम, गणेश राम इत्यादि लोग उपस्थित थे।