मधुबनी जिला के जयनगर के कुँवर सिंह चौक के नजदीक में द बोन एंड जॉइंट और आरोग्य मेडिकल्स एंड सर्जिकलस का उद्धघाटन संत ज़ेवियरर्स स्कूल के प्रिंसिपल जास्मिन जॉनसन,जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह,मोहम्मद इम्तियाज,डॉ अबु अकर्मा,डॉ राहुल सिंह,डॉ अंकित अग्रवाल,मोहम्मद नियाज़ी ,डॉ विजय रंजन ने फीता काटकर किया।इस अवसर डॉ रवि रंजन ने कहा कि अब हमारे यहाँ दरभंगा, पटना जैसी बड़े जगहों के अस्पतालों जैसी सुविधा कम दर पर जयनगर में अब मिलेंगी। पहले किसी भी आपात इस्तिथि में मरीजों को दरभंगा या पटना रेफेर किया जाता रहा है, पर अब जयनगर में इसकी शुरुआत की गई।यहाँ सभी प्रकार के सर्जिकल आइटम एवं दवा भी उपलब्ध है।इस मौके प्रवीण महासेठ,राज कुमार सिंह,मोहम्मद राहिल,बेन स्टेपन,उदय रंजन,आर एन यादव सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।