अपराध के खबरें

देश की सीमाओं की रक्षा के लिए शहादत देने वाले वीर सपूत सदैव अमर रहेंगे: सुमित कुमार सिंह

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत सदैव अमर रहेंगे उनका इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा लिखा जाएगा। अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के वीर सपूतों का कर्ज कभी नहीं उतारा जा सकता है, बिहार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने यह उद्गार आज
सीतामढ़ी जिला अंतर्गत मेजरगंज प्रखंड के डुमरी कला निवासी शहीद सुशील कुमार सिंह के मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। पिछले साल 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान बर्फ़ में दब जाने के कारण सुशील शहीद हो गए थे।मंत्री सुमित कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अपनी प्राणों की बाजी लगाकर सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई सपूत जब शाहिद होता है, तो मन व्यथित हो जाता है। शहीद होने वाले जवान अपने परिवार के साथ-साथ पूरे राष्ट्र के अनमोल धरोहर होते हैं। ऐसे ही एक देशभक्त थे, सीतामढ़ी जिला अंतर्गत मेजरगंज प्रखंड के डुमरी कला निवासी 
सुशील कुमार सिंह जी। जिन्होंने पिछले साल भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। ऐसे महान देशभक्तों पर हम सभी गर्व करना चाहिए।आज सुशील कुमार सिंह जी की शहादत दिवस पर उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वे शामिल हुए। मौके पर राज्य सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह , राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय , सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिटू एवं पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।पिछले वर्ष सुशील कुमार सिंह के शहीद होने के बाद विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने उनकी प्रतिमा निर्माण की घोषणा की थी उन्हीं के सौजन्य से इस वीर सपूत के मन प्रतिमा का निर्माण हुआ था जिसका आज अनावरण हुआ

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live