मिथिला हिन्दी न्यूज :- दरभंगा से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी...... होली से पहले दरभंगा हवाई अड्डा से एक और सीधी विमान सेवा शुरू कर दी जायेगी. इस विमान के शुरु होने से दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा समेत पूरे मिथिलांचल के लाखों लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी. इस विमान सेवा को लेकर मिथिलांचल के लोगों में खाशा उत्साह है. दुुसरी और सुत्रो के मुुुताबिक इंडिगो दरभंगा से 5 शहरों गुवाहाटी,चेन्नई,कोलकाता, पुणे,हैदराबाद के लिए फरवरी से विमान सेवा शुरू करने जा रही है।आमतौर पर इन शहरों से पटना आने वालों को आसानी से एयर टिकट नहीं मिलता था। अब दरभंगा और उसके आसपास के लोग सीधे दरभंगा जाना पसंद करेंगे, ऐसे में पटना आने वाली फ्लाइट में टिकट की मारामारी कम हो जाएगी। दरभंगा एयरपोर्ट के शुरू होने से पश्चिम बंगाल के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी काफी सुविधा होगी। साल 2020 में आठ नवम्बर से दरभंगा हवाई अड्डा से मुम्बई, दिल्ली व बेंगलुरु के लिये हवाई सेवा शुरू हो गयी थी. प्रत्येक दिन विमान फुल रहती थी. यात्री पटना के अपेक्षा अधिक किराया देकर भी दरभंगा से यात्रा करने में उत्सुक दिख रहे थे . यात्रियों का अच्छा रिसपोंस देखते हुये स्पाइस जेट कंपनी ने तीन और महानगरों को हवाई रूट से जोड़ने का निर्णय लिया. इसके मद्देनजर अब लोगों को पुणे, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिये सीधी विमान सेवा की सुविधा प्राप्त हो जायेगी. इससे मिथिलांचल से जुड़े व्यवसायियों व चिकित्सा के लिये जाने वाले लोगों को बहुत लाभ होगा