मिथिला हिन्दी न्यूज :- न जाने आज कल युवा कहाँ से ये सब सीखते हैं। एक युवक ने तो सारी हदें पार कर दी,प्रेमी पंहुचा प्रेमिका के घर और सीधा पिस्तौल कनपटी पर दिखा कर उसका हाथ मांगने लगा। ये सुन के और जान के आपके दिमाग में पूरा फिल्मी दृश्य चल रहा होगा। अरे फिल्मों में कोई आम युवक नहीं होता है वो हीरो होता जिसकी जीत पक्की होती है लेकिन यहाँ तो एक सरफिरा युवक ही खुद को हीरो समझ के लड़की के घर पहुंच गया है। इस रियल लाइफ ने तो एकदम चौका दिया जिस प्रेमिका के लिए वो हिम्मत कर के घर गया उसने तो उसे पहचानने से ही इंकार कर दिया। लकड़ी ने जैस ही उसे पहचानने से इंकार किया घरवालों का गुस्सा युवक पर फूट पड़ा। उसके बाद तो प्रेमी की जमकर पिटाई हो गयी। सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंच कर युवक अपने साथ ले गई है और जांच शुरू कर दिया गया है। जनकारी के अनुसार दरभंगा जिले के जाले थाना अंतर्गत एक गांव में ये घटना हुई।