पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिले के जानकी देवी गौरीशंकर सराफ इंटर महिला महाविद्यालय जयनगर के प्रोफेसर शबनम सिंह के अवकाश ग्रहण करने के बाद प्रोफेसर जगदीश प्रसाद यादव बने प्रभारी प्राचार्य सह सचिव। प्रोफेसर शबनम सिंह को पुष्पगुच्छ, पाग एवं अंगवस्त्र प्रदान कर विदाई करते हुए उनके दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।प्रोफेसर जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि सौम्य, सरल एवं मृदुभाषी के धनी प्रोफेसर शबनम सिंह से कम समय में महाविद्यालय परिवार को बहुत कुछ सीखने को मिला है वही महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियो को संबोधित करते हुए प्रोफेसर शबनम सिंह ने बताई कि आपलोग ने जिस प्रकार महाविद्यालय के विकास मे सहयोग किया उसके लिए मैं आपलोगो का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूँ।आगे भीमहाविद्यालय के विकास के लिए सहयोग की अपील की । इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।