ढाका में चल रहे स्व. रविशंकर सहाय मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग A डिवीजन का आठवा मैच आज फेनहारा क्रिकेट क्लब एवं NNCA मोतिहारी के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए NNCA मोतिहारी ने शुशांत गौतम के 30 और संदीप के 16 रनों के सहारे 13.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रनों का स्कोर खड़ा किया।
फेनहारा के तरफ से पप्पू ने सर्वाधिक 4,इमरान ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए फेनहारा की टीम 9.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 92 रन बनाकर मैच को 3 विकेट से जीत लिया जिसमें ऋषि के सर्वाधिक 30 एवं पप्पू के 20 रनों का अहम योगदान रहा।
NNCA मोतिहारी के तरफ से शुशांत ने सर्वाधिक 3 विकेट,अंकित एवं संदीप ने 1-1 विकेट झटके।
मैन ऑफ द मैच फेनहारा क्रिकेट क्लब के पप्पू को फेमस स्पोर्ट्स एंड ट्रॉफी प्रोपराइटर अब्दुल रहमान के सौजन्य से दिया गया।
अम्पायरिंग की भूमिका बद्दीउज्ज्मा साहब एवं फैज अहमद ने निभाई।
स्कोरिंग राजू और आमिर अयाज ने की।
इस मौके पर अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार मुन्ना,कन्वेनर असलम,जारुन खान,रिजवान अहमद,शाहिद आलम आजम खान,शाहिद खान,साहेब खान,वलीउल्लाह खान,सज्जाद खान,मेहदी खान,असरार,आमिर सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।