प्रिंस कुमार
शिवहर----एनएच- 104 सड़क बनाने वाले ठेकेदारों की मनमानी के कारण नाला निर्माण में लेट लतीफ कर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि एनएच 104 सड़क निर्माण में नगर पंचायत के वार्ड नंबर -10 लक्ष्मीपुर टोला (जीरो माइल चौक के पास) में नाला निर्माण को लेकर जेसीबी मशीन से निर्धारित मापदंड के अनुसार से अधिक जमीन को खोदकर गड्ढा कर दिया गया है । लेकिन नाला निर्माण में लेट लतीफ कर रहा है।
जबकि स्थानीय लोगों ने बताया है कि घरों के पानी निकासी को लेकर भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है वही ज्यादा जगह खड्डा खोद देने के कारण इस पार से उस पार जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ज्यादा खर्चा कर आने जाने के लिए व्यवस्था कर लिया है ।
कुछ लोगों ने बताया है कि काम कर रहे हैं ना मिस्त्री सुनते हैं, आ जा रहे ठेकेदार भी नहीं सुनते हैं। तकरीबन 15 दिन हो गए नाला निर्माण की खुदाई किए हुए परंतु नाला निर्माण नहीं करने से परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शीघ्र नाला निर्माण किया जाये।