अपराध के खबरें

एसएसबी 18वीं वाहिनी राजनगर के द्वारा आयोजित बेस कैंप महुलिया के प्रांगण में " सिविक एक्शन प्रोग्राम " का आयोजन

पप्पू कुमार पूर्वे 

आज एस०एस०बी 18वीं वाहिनी राजनगर के द्वारा आयोजित बेस कैंप महुलिया के प्रांगण में " सिविक एक्शन प्रोग्राम " का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत झंझारपुर लोकसभा के सांसद रामप्रीत मंडल, बाबूबरही विधानसभा के विधयिका मीना कामत फीता काटकर उद्घाटन किया ।साथ ही उक्त मौके पर सभी सामाग्री का अवलोकन भी किया ।आज के इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एसएसबी की 18वीं के द्वारा मनुष्य निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, किसानों के लिए कृषि यंत्र एवं बच्चों के बिच खेल-कूद सामाग्री व विभिन्न गांवों के गरीब, असहाय, मजदूर व विधवाओं के बीच विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का वितरण किया गया शिविर में मुख्य रूप झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल जी एवं कार्यवाहक कमांडेंट अरविंद कुमार वर्मा व लदनियां थाना प्रभारी संतोष सिंह के अलावा कई अन्य नेतागण एवं गणमान्य बुद्धिजीवी व्यक्ति मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live