अपराध के खबरें

बुनियादी परीक्षा में 2140 महिलाएं शामिल

प्रिंस कुमार 


शिवहर--महादलित,दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछङा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को जिले के 29 परीक्षा केन्द्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 2140 महिलाओं ने भाग लिया।  
इस परीक्षा के लिए जिले के 108 साक्षरता केन्द्रों की कुल 2160 नवसाक्षर महिलाओं का पंजीकरण किया गया था। पुरनहिया में 5,पिपराही में 5,शिवहर में 10,डुमरी कटसरी में 3 तथा तरियानी में 6 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। 
जिला शिक्षा पदाधिकारी डाॅक्टर ओमप्रकाश तथा डीपीओ शर्मिला राय ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। डीईओ ने जिला नियंत्रण कक्ष में नरेन्द्र निशांत को तथा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अलग अलग प्रखंड में परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था।
 वहीं पुरनहिया एवं पिपराही प्रखंड में केआरपी रीमा कुमारी,शिवहर में सीमा कुमारी,डुमरी कटसरी में अशोक कुमार तथा तरियानी में राणा कुमार अशोक क प्रतिनियुक्त किया गया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live