पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिला के जयनगर में 48 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर मुख्यालय में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिनों का मोटर ड्राइविंग कोर्स दिनांक 19-2- 2021 से 03-03- 2021 तक चलाया गया। जिस का समापन समारोह आज शंकर सिंह कार्यवाहक कमांडेंट 48 वीं वाहिनी के द्वारा किया गया।इस मौके पर यहां हर्षित कुमावत डिप्टी कमांडेंट ,कुंदन किशोर निदेशक कार्य सेवा संस्थान एवं प्रशिक्षक रविकांत एवं 25 सीमावर्ती इलाके के नव युवकों को प्रशस्ति पत्र के साथ लर्निंग लाइसेंस दिया गया एवं परिवहन विभाग के नियमानुसार लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस निश्चित समय के बाद दे दिया जाएगा।