अपराध के खबरें

ट्रक में तहखाना बनाकर लाई जा रही शराब, 27 लाख के विदेशी शराब के साथ ड्राइवर गिरफ्तार

आलोक वर्मा

नवादा : होली पर्व जैसे -जैसे नजदीक आता जा रहा हैं ,शराब मफिया भी काफी सक्रिय हो गये हैं। लगातार दो दिनों में अकबरपुर पुलिस लाखों रुपये मूल्य के विदेशी बरामद करने में सफलता हासिल किया हैं। इसी क्रम में रविवार की अहले सुबह अकबरपुर पुलिस ने छःमाईल के समीप वाहन चेकिग के दौरान एक ट्रक से 27 लाख रुपये की विभिन्न ब्रांडों के शराब बरामद किया है।शराब के साथ ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार की अहले सुबह सरकारी नंबर पर किसी ने सूचना दी कि छः माइल - तेयार सड़क में एक ट्रक जिसका नंबर बीआर 01 पी 9617 जिससे भारी मात्रा में शराब ले जाया जा रहा हैं।सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने छः माइल पर वाहनों की जांच प्रारंभ कर दी।तभी तेयार की ओर से एक ट्रक आ रही थी जिसे जांच के लिए रोका गया।जांच के क्रम में ड्राइवर के सीट के नीचे और बगल वाले सीट के नीचे  शराब बरामद मिला।तब पुलिस को शक हुआ और ट्रक की गहन  जांच की तब ट्रक में लदे गिट्टी के नीचे तहखाना बनाकर विदेशी शराब रखा गया था।शराब बरामद होते ही पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को थाने ले आई।जहां ट्रक में लदे गिट्टी को हटाया गया तो एक तहखाना बनाकर विभिन्न ब्रांडों के 164 कार्टून शराब बरामद हुआ।जिसका बाजार मूल्य लगभग 27 लाख रुपये हैं।थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर पंचगांवा गांव के सुखाड़ी राजवंशी का पुत्र डब्लू राजवंशी हैं।मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं।उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर से पूछताछ किया जा रहा हैं और इसमें संलिप्त मफिया के ठिकानों को खंगाला जा रहा हैं।शराब की डिलेवरी बिहारशरीफ में करनी थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live