शिवहर-----पिपराही प्रखंड क्षेत्र के अंबा कला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड ने 351 किसानों के बीच शुद्ध लाभांश 276657 रूपये का वितरण किया है।
कार्यक्रम के सभापति राम अवधेश राय की अध्यक्षता में लाभांश वितरण समारोह किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि नागेश्वर राय अध्यक्ष तीमुल मुजफ्फरपुर डेयरी ,विशिष्ट अतिथि श्याम नंदन राय बीओडी, नंद किशोर राय बीओडी तिमूल, सतनारायण राय प्रभारी शिवहर सहित अंबा कला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
मंच संचालक सह पथ पर्यवेक्षक मुरारी बाबू के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई वही प्रभारी द्वाराके बारे में जानकारी पशुपालकों को दिया गया है।वही पथ प्रर्यवेक्षक मुरारी बाबू द्वारा समिति की आर्थिक एवं समिति का वर्तमान, भौतिकी स्थिति के बारे में जानकारी पशुपालकों को दिया गया है।
साथ ही श्याम नंदन राय ने दूध की कीमत 11 फरवरी 2021 से बढा हुआ कीमत का भुगतान सभी समितियों के लाभुकों को किया जा रहा है इसके बारे में जानकारी ली।
मौके पर पर्यवेक्षक मिश्रीलाल राय, मंजय झा, सचिव सत्येंद्र कुमार, संजय कुमार यादव, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, रामजन्म साहनी एवं सैकड़ों किसान मौजूद थे।