अपराध के खबरें

कालाजार प्रभावित गाँवों में दवा छिड़काव को लेकर 54 दलों को जिलाधिकारी ने किया रवाना..

- 151 राजस्व गांव होंगे प्रभावित
- सीतामढ़ी ने ठाना हैं कालाजार मिटाना हैं" बने स्लोगन बैलून के गुब्बारों के साथ छोड़ा

प्रिंस कुमार
सीतामढ़ी। 5 मार्च
.कालाजार नियंत्रण-2021 के प्रथम चक्र टीम को जिलाधिकारी ने जिला भी0बी0डी0 कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि जिले के 151 कालाजार प्रभावित गाँव मे कालाजार नियंत्रण बालू-मक्खी के नाश के लिए ए0स0पी0 छिड़काव हेतु 54 दलों को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने रवाना किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान "सीतामढ़ी ने ठाना हैं कालाजार मिटाना हैं" बने स्लोगन बैलून के गुब्बारों के साथ छोड़ा, ऊक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला भी0बी0डी0 नियंत्रण पदाधिकारी तथा सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए बताया कि उनके अथक परिश्रम के बदौलत जिला ने कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को 2018 में ही प्राप्त कर लिया है और 2020 में जिले में मात्र 61 कालाजार के मरीज प्रतिवेदित हुए हैं, उन्होंने आगे इसी उत्साह के साथ कार्य करते हुए कालाजार मरीजो की संख्या शून्य करने की अपील की साथ ही जिले वासियों से अपील की वे अपने घरों में ए0स0पी0 छिड़काव में दल सहयोग करे। इस अवसर पर छिड़काव कर्मीयो से जिलाधिकारी ने अपील की छिड़काव के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन अवश्य करें (मास्क लगाना, समाजिक दूरी का पालन करना) अवश्य करें, एवं सभी घरों में 15 दिनों से अधिक बुखार वाले मारिज को भी खोजे और आने वाले गर्मी के मौसम में मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु दिए गए पम्पलेट से बचाव सबंधित जानकारी भी दे। ऊक्त अवसर पर सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक तथा प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक को निर्देशित किया कि वे छिड़काव का सघन प्रवयेक्षण करेंगे एवं संध्या कालीन में दैनिक प्रतिवेदन जिला भी0बी0डी0 नियंत्रण पदाधिकारी को भेजेंगे। ऊक्त अवसर पर जिला भी0बी0डी0 नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार यादव ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि इस वर्ष 151 कालाजार प्रभावित गाँवो के 194951 घरों में कुल 54 दलों द्वारा 66 कार्य दिवस में छिड़काव का कार्य पूरा किया जाएगा। इस वक्त घर के सभी दीवारों पर पूर्ण छिड़काव किया जाएगा पहले दीवारों पर 6 फीट तक ही छिड़काव किया जाता था उक्त अवसर पर सीनियर फील्ड वर्कर पंजी का लोकार्पण जिला पदाधिकारी ने करते हुए बताया कि यह पंजी सभी संदेशों से परिपूर्ण है इसका समुचित संधारण करना सुनिश्चित करें उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु पर्वेक्षण एवं अनुश्रवण जरूरी है इसके लिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ध्यान देंगे साथ ही सभी सीडीपीओ आंगनबाड़ी सेविका अपने स्तर से प्रचार- प्रसार करेंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live