मोहनपुर में महिला दिवस के अवसर पर 60 से अधिक महिलाओं को covid-19 का वैक्सीन दिया जाएगा ।
0
March 06, 2021
पटोरी अनुमंडल। मोहनपुर प्रखंड के मोहनपुर प्राथमिक उपचार केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को 60 से अधिक महिलाओं को कोविड-19 का वैक्सीन दिया जाएगा। इस दिन महिलाओं के लिए खास तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। जिसमें महिलाओं के विकास, सम्मान और अधिकारों के बारे में बात की जाती है और स्कूल से लेकर कॉलेजों में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। पटोरी अनुमंडल के मोहनपुर में इस दिन को खास बनाने के लिए उन्हें गिफ्ट के तौर पर 60 से अधिक महिलाओं को कोविड-19 का वैक्सीन दिया जाएगा । मोहनपुर प्राथमिक उपचार केंद्र के बीएचएम आदित्य मनी ने बताया कि 60 से अधिक जितना ज्यादा से ज्यादा महिला पहुंच कर इस वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने का कष्ट करें । वैक्सीन लेने हेतु महिलाओं को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य हैं ।