अपराध के खबरें

विकास से समझौता नहीं: मंत्री सुमित कुमार सिंह

अनूप नारायण सिंह 


मिथिला हिन्दी न्यूज :- चकाई।बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह शनिवार को अपने क्षेत्र में थे सर्वप्रथम सुबह उनके चकाई पकड़ी अवस्थित आवास पर जनता दरबार का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों मामलों का त्वरित निष्पादन हुआ इस अवसर पर सुमित कुमार सिंह ने क्षेत्र से आए लोगों से अपनी समस्याओं से सीधे अवगत कराने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री के रूप में जो कुछ भी क्षेत्र के विकास के लिए संभव होगा वे करने से पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने चकाई को चंडीगढ़ बनाने के अपने वादे को दोहराया उन्होंने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में न्याय के साथ विकास की गति को कहीं भी अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं क्षेत्र में सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा और विकास के कार्यों में गति लाई गई है पूरे बिहार में सबसे ज्यादा ज्यादा विकास योजनाएं उनके विधानसभा चुनाव के बाद उनके ही क्षेत्र में चल रही है जो समय पर पूरी की जाएंगी।मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में हुनरमंद युवाओं को रोजगार उपलब्ध उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा उनके विभाग के तरफ से हुनरमंद युवाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है उन्होंने खुद पूरे बिहार के युवाओं से आग्रह किया है कि अगर किसी के पास कोई खास अविष्कार है तो वह उनसे सीधे मिलकर अपने अविष्कार के बारे में बता सकते हैं इसके लिए उनके विभाग के तरफ से ₹3 लाख के वजीफे का भी प्रावधान किया गया है।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में एनडीए गठबंधन की लोकप्रिय सरकार है विकास के कार्यों से कभी समझौता नहीं किया जाएगा।अपने पकरी आवास पर जनता दरबार के बाद मंत्री सुमित कुमार सिंह ने क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया इसी क्रम में वे आज चकाई प्रखंड अंतर्गत कियाजोरी ग्राम में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य का कार्यारंभ किया। अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इससे इलाके के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। हमारा प्रयास रहेगा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही उन्हें इलाज की समुचित सुविधा मिले। ग्रामीण इलाकों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बेहतर बनाना बिहार सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा चकाई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्र और उपकेंद्रों को अपग्रेड करने को लेकर मेरा प्रयास लगातार जारी है। मौके पर डॉ अजय जी, अनुज जी, अर्जुन बाबू, दीपक पांडेय जी, बाबूमनी जी, चकाई के जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय जी, जिप सदस्य गोविंद चौधरी जी, रंजीत राय जी, तारनी जी, शामेल सोरेन जी, राजू तिवारी जी सहित बड़ी संख्या में माता बहने और स्थानीय लोग मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live