पताही थाना क्षेत्र के बोकाने काला पंचायत के धुसुकपुर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान भारी मकसद के बीच हुआ ।मृतक थाना क्षेत्र के पताही पूर्वी पंचायत के पंचगछिया गांव के स्वर्गीय लक्ष्मण पांडे के पुत्र मधुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। मृतक मुजफ्फरपुर में गार्ड का काम करता था। कल शाम घर से वह मुजफ्फरपुर जा रहा था कि रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई। हत्या किस कारणों से हुई इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल से ग्लैमर बाइक भी बरामद हुआ है जिसका गाड़ी नंबर बीआर 06बीएस 8742 है। शव को कब्जे में लेकर अस्ति परीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया गया है। घटना कैसी धटी,क्यों हुई इन सारी बिंदुओं पर जांच चल रही है जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इधर ग्रामीणों का कहना है कि मधुरेंद्र बहुत ही सरल स्वभाव का था वह मुजफ्फरपुर में गार्ड का काम करता था वह घर का एक कमाऊ पुत्र था मधुरेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था पिता के मृत्यु होने के बाद माता की देखभाल वही करता था। मृतक युवक की शादी अभी नहीं हुई थी। इधर मां गायत्री देवी का रो रो कर बुरा हाल है वह दहार मार कर रो रही है कि अब हम केकरा सहारे जीयब अब हो बबुआ।इधर मधुरेन्दर की हत्या होने को लेकर गांव एवं चौक चौराहों पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।