ब्रेकिंग सीतामढ़ी-शुक्रवार की देर रात्रि आए आंधी पानी व ओलावृष्टि से रवि की फसल पूरी तरह हुआ बर्बाद,आम लीची के मंजर भी हुआ पूरी तरह नष्ट, देर रात्रि से ही इलाके में बिजली सेवा हुई थप, सीतामढ़ी जिले में कई जगह रीगा पोखर भिण्डा बेलहिया पोसुआ पटनिया आदि गांव में ओलावृष्टि व हल्की बारिश से लोगों को हुआ लाखों का नुकसान