अपराध के खबरें

अनमोल एप्लिकेशन से काम करना हुआ सरल


- अनुमंडलीय अस्पताल चकिया में अनमोल एप्लिकेशन से संबंधित प्रशिक्षण समाप्त

प्रिंस कुमार 

मोतिहारी, 25 मार्च | अनुमंडलीय अस्पताल चकिया के उपाधीक्षक डॉ चंदन कुमार की अध्यक्षता में अनमोल एप्लिकेशन का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में डॉ चंदन कुमार ने बताया कि एएनएम द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यों का संपादन पूर्व से ही किया जाता रहा है। यथा प्रसव पूर्व जांच, परिवार कल्याण, प्रसव, टीकाकरण इत्यादि। इन सभी कार्यों के संपादन उपरांत संबंधित आंकड़े आरसीएच रजिस्टर में भरे जाते हैं। जिसे संधारित करना एवं आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करना काफी कठिन होता है। इस कार्य को अब सुगम बनाया गया है। भारत सरकार द्वारा आरसीएच रजिस्टर से संबंधित सभी आंकड़े अनमोल एप के माध्यम से संधारित किए जाएंगे। ताकि समय पर सभी प्रकार के प्रतिवेदन ऑनलाइन प्रेषित किये जा सकें। 

अनुमंडल स्तर पर प्रशिक्षण
अनमोल एप से संबंधित प्रशिक्षण अनुमंडल वार निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रथम चरण में बुधवार को सदर अनुमंडल, पकड़ीदयाल एवं सिकरहना अनुमंडल में प्रशिक्षण दिया गया । वहीं गुरुवार को रक्सौल, अरेराज, चकिया अनुमंडल में प्रशिक्षण दिया गया। पूर्व में एएनएम द्वारा ऑफलाइन रजिस्टर भरा जाता था जो कि बहुत जटिल था। लेकिन अब अनमोल एप से सभी एएनएम के द्वारा सभी कार्य ऑनलाइन किया जाएगा। रियल टाइम डेटा अब राज्य में कहीं भी देखा जा सकता है। सभी का प्रशिक्षण विपुल कुमार, कुणाल कुमार एवं नवीन कुमार शुक्ला के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड प्रबंधक कुन्दन कुमार रौशन, विकाश कुमार, दिनेशचंद्र यादव, राजकुमार प्रिंस, रजनीश कुमार वर्मा, राजकेश्वर यादव, धर्मेंद्र कुमार, सशिकांत श्रीवास्तव, पंकज कुमार, डॉक्टर राजकुमार इत्यादि उपस्थित थे। उक्त प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी नोडल, सीडीपीओ, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी शामिल हुए।

एएनएम को टैब उपलब्ध कराया गया
केयर डीटीएल अभय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थी अपने अपने संस्थानों में प्रशिक्षक के रूप में एएनएम को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे। सभी एएनएम को टैब उपलब्ध करा दिया गया है। ज्ञात हो कि अनमोल एप को लागू कराने के लिए विनय कुमार सिंह अनुश्रवण पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है। कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगवाने की सलाह दी गई। साथ ही कोरोना से बचने के उपाय भी बताये गये।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन,- 
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live