अपराध के खबरें

स्काॅलर अवार्ड प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित में टॉप टेन बच्चे सम्मानित

आलोक वर्मा / नीतेश कुमार बंटू

हिसुआ(नवादा): डीडीम महिला काॅलेज हिसुआ में रविवार 21 मार्च को स्काॅलर अवार्ड प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित में बच्चे को अवार्ड दिया गया। प्रतियोगी परीक्षा बिहारी साव, मुलुरवा देवी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित की गयी थी। टॉप टेन बच्चे को 10 हजार से 15 सौ रुपए तक चेक देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि भारत भूषण कुमार एवं पूर्व चेयरमैन दिलीप कुमार, वार्ड पार्षद शंभू शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार उदय भारती, संजय वर्मा, वार्ड पार्षद असगर अली, सेक्रेटरी सोनी कुमार, पंकज कुमार रोहित, सदस्य बबलू कुमार, सम्राट अशोक सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव रमेश प्रसाद, सरस्वती मंदिर प्रधानाचार्य अजय कुमार, शाहनवाज हुसैन, गोरे यादव, इन लोगों ने टॉप टेन बच्चों को सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया।जिसमे प्रथम स्थान लाने वाले को 10000 दूसरा स्थान लाने वाले को 7 हजार 500 सौ तीसरा स्थान लाने वाले को 5000 और चौथा स्थान लाने वाले को 3000 और छठा स्थान 2000 एवं सातवां से दसवां स्थान तक का 1हजार 500 सौ का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मुनीलाल ने कहा कि स्कॉलर अवार्ड प्रतियोगिता परीक्षा से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार पिछड़ा अति पिछड़ा एवं दलित परिवार के मेधावी छात्र एवं छात्राओं की किया गया था। वैसे मेधावी छात्रों की प्रतिभा को उभारने में मेरे ट्रस्ट मदद करने के लिए तैयार है। इसी माध्यम से बच्चे को मनोबल को बढ़ाने के लिए 10 हजार से 15 सौ तक प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों जैसे हिसुआ, नरहट, सिरदला, नारदीगंज, प्रखंड के 557 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें 23 छात्र-छात्राओं टॉप टेन में विजय प्राप्त किया। जिसमें पहला स्थान गौरव कुमार, एवं दूसरा स्थान गुड्डू कुमार, एवं तीसरा स्थान काजल कुमारी, और चौथा स्थान कृति चंद्र, पांचवा स्थान धीरज कुमार, छठा शिवम कुमार और सातवां स्थान रॉकेट कुमार आठवां स्थान रंजन कुमार, हिमांशु कुमार, सुंदरम कुमार को 10,हजार से 15 सौ रुपए देकर सम्मानित किया गया। वहीं बाकी 23 बच्चे को का मनोबल को बढ़ाते हुए डायरी और पेन देकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live