बैंकों के विलय के बाद अब उनके पासबुक और चेकबुक भी इनवैलिड होने जा रहे हैं। पुराने चेकबुक और पासबुक सिर्फ 31 मार्च तक ही मान्य हैं। ऐसे में ग्राहकों को चाहिए की वह 31 मार्च से पहले ही संबधित बैंक से संपर्क कर अपने पासबुक और चेकबुक बदल लें और आगे होने वाली परेशानी ने निजात पाएं।इनमें देना बैंक, विजया बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक और इलाहाबाद बैंक शामिल हैं। ऐसे में 1 अप्रैल 2021 से इनमें से कुछ बैंकों के चेकबुक और पासबुक अमान्य होने जा रहे हैं। अन्य बैंकों में विलय हो चुके बैंकों के ग्राहकों को ऐसे में नई चेक बुक और पासबुक आईएफएससी कोड जारी किए जाते हैं।पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने तो इस बारे में पहले ही सूचित किया हुआ है कि ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक और देना बैंक के खाताधारकों की मौजूदा चेक बुक सिर्फ 31 मार्च तक के लिए मान्य होगी।हालांकि सिंडीकेट बैंक ग्राहकों को फिलहाल राहत है क्योंकि बैंक ने कहा है कि चेकबुक 30 जून तक मान्य है। वहीं आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में होने के बाद अब इनके ग्राहकों को नया आईएफएससी कोड मिलेगा।
अगर आप भी इन सात बैंकों के ग्राहक हैं तो जल्द बदल लें पासबुक और चेकबुक, होने जा रहा है बड़ा बदलाव
0
مارس 11, 2021