जिला शिवहर शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान व प्रभारी मध्यान भोजन योजना नासिर हुसैन ने मध्य विद्यालय कुशहर का निरीक्षण 10:40 पर करते हुए कई दिशा निर्देश दिया है।
उन्होंने विभिन्न वर्ग कक्ष का भी निरीक्षण करते हुए शिक्षक व बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा राज्य सरकार द्वारा प्रवेश उत्सव अभियान अंतर्गत विशेष नामांकन अभियान का जायजा लिया व कई निर्देश दिया है।
उन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि पोषक छेत्र के सभी बच्चों का नामांकन हर हाल में विद्यालय हो सुनिश्चित करें, विद्यालय को अपने विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करें, विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षणिक माहौल में गुणात्मक सुधार लाकर अपने विद्यालय को उत्कृष्ट बनाएं।
उन्होंने विभिन्न पंजियो का भी निरीक्षण किया जिसमें शिक्षक उपस्थित पंजी, छात्र उपस्थित पंजी व चावल वितरण पंजी नामांकन पंजी इत्यादि शामिल है, मध्य विद्यालय कुशहर में अबतक कुल 186 बच्चों का नामांकन विद्यालय में हो चुका है तथा अभी भी नामांक जारी है,जो संतोष जनक है।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मीनारायण राय, शिक्षक मोहम्मद शर्फुद्दीन,पवन कुमार, कपिल देव साह, ब्रजकिशोर सिंह,पंकज किशोर, संगीता कुमारी, कामिनी कुमारी सरोज जा, कामिनी कुमारी, रेणु कुमारी, ज्योत्सना कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।