शिवहर:- श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के जहांगीर पुर गांव के सरेह में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पाकर श्यामपुर भटहां थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाये एवं अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव के पास से एक कलम बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हुआ है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक संजय भारती, एसडीपीओ राकेश कुमार, शिवहर नगर थाना पुलिस, श्यामपुर भटहां थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव, डुमरी सीओ घटनास्थल पर पहुंचकर। घटना की छानबीन की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक संजय भारती ने कहा है कि यह एक अज्ञात शव है। जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन जारी है।