सोमवार को हिसुआ व मेसकौर प्रखंड के विद्यालयों में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के नाम जारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को स्कूलों में आयोजित चेतना सत्र के दौरान पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद सभी बच्चों के बीच मुख्यमंत्री का संदेश पत्र लिफाफे में भरकर सौंपा गया। प्राथमिक विद्यालय सिरसा पहाडी, टेकपुर, मुरहेताचक, उदयपुर, जमुई सहित अधिकांश विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने बिहार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश को पढकर सुनाते व समझाते हुए बच्चों को खूब पढ़ने और खुद को गढ़ने का संदेश दिया। प्राथमिक विद्यालय सिरसा पहाड़ी मे प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में संदेश पढा गया। पत्र के माध्यम से बच्चों को मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन जीवन का अनमोल समय है। यह जीवन के लक्ष्यों को लेकर नींव डालने का समय है। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सच्चाई के रास्ते को चुनने, बुराई से दूरी बनाने और पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी ध्यान देने को कहा है। । जल जीवन हरियाली को संरक्षित, जीव-जंतुओं की रक्षा और समाज के बेहतरी के लिए काम करने की बच्चों को सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने बापू के आदर्शों को जीवन में अपनाने की बात कही गई। इस मौके पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिरसा पहाड़ी में अभिभावक बच्चे एवं शिक्षकोंं ने मिलकर रंगोली के माध्यम से बिहार दिवस मनाते हुए प्रवेशोत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए भी संकल्पित हुए। मौके पर विभिन्न विद्यालयों केे प्रधानाध्यापक शिक्षक बच्चे उपस्थित रहे।