काशीचक(नवादा): प्रखंड क्षेत्र के बेलड़ पंचायत के अनैयापर गांव के दो बालक विद्यालय जाने के क्रम में रास्ते से गायब होने की सनहा काशीचक थाना में दर्ज कराया गया है । ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद चौहान के 12 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार व लाला चौहान के 13 वर्षीय पुत्र लाल किशन चौहान 19 मार्च को विद्यालय के लिए घर से निकला लेकिन लड़का न तो विद्यालय पहुचा नहीं घर । अनैया ग्रामीण प्रमोद कुमार के लिखित शिकयत पर काशीचक थाना में सनहा दर्ज किया गया है । इस संबंध में गुलशन कुमार के पिता प्रमोद ने बताया कि 19 मार्च की देर शाम जब गुलशन घर नहीं पहुचा तब उसकी खोजबीन शुरू किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला । विद्यालय में अध्ययनरत गांव के लड़के से जानकारी लिया तो उसने विद्यालय नहीं पहुचने की बात कहीं । उन्होंने बताया कि कशीचक थाना को लिखित सूचना दे सनहा दर्ज कराया गया है।