अपराध के खबरें

इंटर परीक्षा परिणाम में ई गुरुकुल कॉमर्स क्लासेज के छात्रों ने लहराया परचम

अनूप नारायण सिंह 
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार बोर्ड के पिछले दिनों जारी परीक्षा परिणाम में बासोपट्टी के ई गुरुकुल कॉमर्स क्लासेज के छात्र छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है।जिसमे संस्था के 40 छात्र-छात्राएं वाणिज्य संकाय से परीक्षा दिया था।उसमें से 38 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त किया है।10 छात्र-छात्राएं ऐसे है।जो 400 से अधिक अंक प्राप्त किये है।इस संस्था के छात्र शंकर कुमार यादव को एकाउंट तथा ईपीएस में 96 अंक प्राप्त किया है।जो पूरे बासोपट्टी प्रखंड में सबसे अधिक है।इस संस्था के टॉप पांच छात्र-छात्राएं इस प्रकार है।शंकर कुमार यादव 436,नेहा यादव 425,बलराम कुमार 421,पहलाद कुमार 413,मनीषा कुमारी 409 है।इस सफलता को लेकर कोचिंग संस्थान के निर्देशक रतन झा एवं छात्रों में हर्ष का माहौल रहा है। हालांकि, लॉकडाउन के कारण इस खुशी के पल को सेलिब्रेट नहीं किया जा सका। शिक्षक रतन झा एवं छात्राओं ने कहा कि देश सबसे पहले है। सफलता का जश्न तो हमलोग कभी भी मना सकते हैं। शिक्षक रतन झा ने बताया कि इंटर परीक्षा में अधिक से अधिक छात्रों को सफलता हासिल दिला कर उन्हें मुकाम तक पहुंचाने के मैं हमेशा हीं प्रयासरत रहता हूं। कॉमर्स की बेहत्तर पढ़ाई के लिए छात्रों को बाहर जाने की अब जरूरत नहीं पड़ती है।उन्होंने कहा कि मैं सभी छात्र एवं छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ जिस तरह से सभी छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक ला कर अपने माता पिता, कोचिंग व गाँव का नाम रौशन किया है , सभी बच्चों को मैं यही कहना चाहूंगा कि आपलोग भी कड़ी से कड़ी मेहनत करे ताकि आपलोग भी अपना और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live