अपराध के खबरें

कांग्रेस का समाहरणालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन आज



आलोक वर्मा
नवादा :  मंगलवार को बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष के द्वारा विपक्षी सदस्यों के साथ किए गए गये अमानवीय व्यवहार की घोर भर्त्सना करते हुए कांग्रेस ने इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।  नवादा जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार मन्टन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार बिल्कुल तानाशाह हो गई है ।  विधानसभा में जिस तरह से कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सदस्यों के साथ इस तरह की हरकत की गई , वह घोर निंदनीय है । इस घटना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी गुरुवार को नवादा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देगी।  उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ किसान आंदोलन,  वारसलीगंज चीनी मिल को बियाड़ा को दिए जाने का विरोध तथा शिक्षकों की बहाली में राज्य सरकार की मनमानी पूर्ण रवैया के खिलाफ धरना आयोजित किया गया है । इस धरने में जिले भर के सारे कांग्रेसी शामिल होंगे तथा सरकार की खामियां को पब्लिक के समक्ष बताएंगे । बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान,  राजू यादव, प्रमोद कुमार, एजाज अली मुन्ना,  रजनीकांत दीक्षित, गोपेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live