रोहित कुमार सोनू
सीतामढ़ी शहर के
विभिन्न जगहों पर मातृदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मदर्स ने
बच्चों के साथ मिलकर अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और सीतामढ़ी में कई
कार्यक्रम आयोजित किया गया है । वहीं कई लोगो ने घर पर बच्चों ने मां के
साथ मिलकर मातृदिवस मनाया तो कई ने घर पर केक काट कर अपने घर में मातृदिवस
के रूप में मनाया विस्तार से जानकारी के रूप में राहुल कुमार ने बताया कि
मां के चरणों में पूरा संसार होता है और मां भगवान का दूसरा स्वरूप होती
है। उन्होंने मां सेवा करने व उनकी ही बात मानने के लिए भी बच्चों को
प्रेरित किया।
वहीं शहर के स्कूल में भी मातृदिवस
धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों की माताओं ने प्रतियोगिताओं में भाग
लिया। वहीं स्कूल परिसर में गीत नाटक व नृत्य आदि की भी प्रस्तुति दी गई।
वहीं विजेता माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं में
गुरुकुल के रमेश नारायण पाठक ने बच्चों से कहा कि मां शब्द में पूरा संसार
बसा हुआ है। उन्होंने कहा कि मां शब्द आते ही आंखों के सामने करूणा,
दयालुता व प्यार की वह तस्वीर सामने आ जाती है, जिसकी किसी दूसरे शब्द से
कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने
माता-पिता का सत्कार करने व उनकी सेवा करने के लिए भी प्रेरित किया और कहा
कि भगवान ने हर घर में अपने स्वरूप के तौर पर माता-पिता को भेजा है। इसलिए
जो व्यक्ति अपने माता-पिता की सेवा करता है, उसके जीवन में कभी निराशा नहीं
पनपती है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी जहां अपने विचार रखे, वहीं
छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर मां शब्द की रचना कर प्रेम का
संदेश भी दिया।