हिसुआ(नवादा): प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई हिसुआ के अंतर्गत हिसुआ प्रखंड सभागार में संकुल संघ के निर्माण हेतु आम सभा का आयोजन प्रखंड परियोजना प्रबंधक बसंत कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस आम सभा में बगोदर, सोनसा और दोना तीन पंचायत के 19 ग्राम संगठनों से निर्णायक मंडल की 12 दीदी उपस्थित हुईं। सभा को संबोधित करते हुए हिसुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोविड 19 की टीका लगवाने के लिए सभी जीविका दीदी को प्रेरित किये। प्रशिक्षण अधिकारी रुपा कुमारी ने जीविका दीदी को संकुल संघ के गठन से होने वाले फायदे को बतायीं। जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी ने जीविका दीदी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी दीदी हस्ताक्षर करना आना चाहिए, सभी गरीब दीदी को कोई न कोई रोजगार से जोड़ना चाहिए, अपने बच्चे बच्चियों की शादी सही उम्र पर करना चाहिए,कीचेन गार्डेन लगाकर सही भोजन करना चाहिए ताकि आप स्वस्थ रह सकें,और अंत मे सबसे अहम बात बताये की जो भी ऋण दें तो डिफॉल्टर दीदी को नहीं दें। मौके पर प्रबंधक संस्था निर्माण एवं क्षमता वर्धन धर्मेंद्र कुमार, सामाजिक विकास प्रबंधक पंकज कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी बृजेन्द्र कुमार, , क्षेत्रीय समन्वयक राजीव कुमार,सीसी मुकेश कुमार, टीएलसी फैसिलिटेटर मुकेश कुमार मौजूद थे।