संवाद
बिहार में कोरोना वायरस महामारी का कहर फिर बढ़ने लगा है. राज्य के कई जिले कोविड-19 का हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं. बिगड़ते हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखकर इस बार सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह नहीं होगा. इसको लेकर सरकार की तरफ से सभी जिलों के डीएम और एसपी को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम, सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वो सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं देंगे. होली प्रदेश का सबसे बड़ा पर्व है और यही कारण है कि इस पर्व में बिहार से बाहर रहने वाले लोग बड़ी तादाद में प्रदेश आते हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार कुछ अहम फैसले भी ले सकती है, ऐसा माना जा रहा है. दूसरे प्रदेशों में कोरोना संक्रमण बढ़ने और होली के मद्देनजर पटना में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना जांच बढ़ाने के साथ ही मुंबई, दिल्ली व गुजरात समेत अन्य संक्रमण प्रभावित राज्यों से आने वालों की कोरोना जांच के साथ ही 14 दिनों तक नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.