आलोक वर्मा
नवादा : निगरानी विभाग ने नवादा से एक और रिश्वतखोर सरकारी कर्मी को गिरफ्तार किया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज नवादा जिला के संयुक्त औषधालय के प्रधान लिपिक रमेश चौधरी को ₹15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि घूसखोर कर्मी की गिरफ्तारी नवादा स्थित उसके कार्यालय कक्ष से की गई है। बताया जाता है कि परिवादी डॉ. नित्यानंद प्रसाद ने 12 मार्च 2021 को निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें प्रधान लिपिक रमेश चौधरी पर डीएसीपी का भुगतान करने के लिए 35 हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। सत्यापन में मामला सही पाया गया। पहले किस्त के रूप में 15000 रिश्वत लेते प्रधान लिपिक को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद पटना की निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।