जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिला सभागार में किया गया।इस दौरान अपर समाहर्ता, मधुबनी, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, मधुबनी जिला, सभी अंचल अधिकारी, मुधबनी जिला एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने सभी कार्य विभाग के अभियंता को निदेश देते हुए कहा की वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है, खनन राॅयल्टी एवं मालिकाना फीस की काटी गई राशि को अविलम्ब खनन शीर्ष में जमा करावें।, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर से राॅयल्टी एवं मालिकाना फीस की वसूली शुन्य है जिस पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की एवं कहा की जो विभाग खनन राॅयल्टी एवं मालिकाना फीस की समय कटौती पर ससमय खनन शीर्ष में जमा नहीं करते हैं उस विभाग पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी। तथा सभी अनुमण्डल पदधिकारी को भी निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत बालू का अवैध खनन परिवहन, भंडारण पर पूर्णरूप से सतत् निगरानी रखेगें एवं जो अवैध खनन करते पाये जायेंगे उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करें। साथ हीं सभी अंचल अधिकारी को भी दिया गया कि जो भी ईंट भट्ठा संचालित है उससे अविलम्ब खनन राजस्व जमा करायें।